UPSC Topper 2023: UPSC टॉपर इशिता किशोर का पटना साहिब से खास रिश्ता, कामयाबी ने बढ़ाई गरिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की बेटी इशिता किशोर ने पूरे देश के साथ पटना साहिब के गौरवशाली इतिहास को फिर से जागृत किया है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान पाया है. जब मन मे जज्बा हो तो कोई भी उड़ान उड़ी जा सकती है. इस बार भी यूपीएससी परीक्षा में देश के लगनशील बेटियों ने उड़ान मारी है. पटना साहिब के अतीत को फिर से गौरवशाली इतिहास बनाने बाली पटना सिटी की बेटी इशिता आनंद अपने लगन और पिता के पुण्य और मां के आशीर्वाद से यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश मे नंबर 1 स्थान लेकर आई है. इशिता के पिता एयरफोर्स में कार्यरत थे लेकिन इशिता के बालकाल्य में ही उनके पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद माता का आशीर्वाद उसे मिला और उसने अपने लग्न से आज इस मुकाम को हासिल किया है. वहीं बिहार में कई लोगों ने यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे रैंक लाकर राज्य की गरिमा को बढ़ाया है. गर्दनी बाग में इशिता की नानी का घर तो पटना साहिब के हरनाहा टोला में दादी का घर है. वैसे तो इशिता की पढ़ाई-लिखाई माता के साथ रहना-सहना ग्रेटर नोएडा में हुआ है और वो वहीं से पढ़कर पूरे देश मे नंबर1 रैंक लाई हैं.