Gopalganj News: पूर्व मंत्री सुबाष सिंह की पहली पुण्यतिथि, पैतृक गांव में हुआ प्रतिमा का अनावरण - सुबाष सिंह की प्रथम पुण्यतिथि
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: बुधवार को बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री सुबाष सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव ख्वाजेपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद थे. तमाम नेताओं ने सुबाष सिंह को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और लोकहित में किए कार्यों की चर्चा की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पटना मरीन ड्राइव घूमने के वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि उनको बेल खराब सेहत और बीमारी के इलाज के लिए मिली थी लेकिन वो तो सैर-सपाटा कर रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. यही कारण था कि 2020 में ही जनता ने उन्हें नकार दिया था. इस बार एनडीए लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा, महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा.