Sufi Festival 2023: जहानाबाद में धूमधाम से मनाया गया सूफी महोत्सव, चादरपोशी के बाद कलाकारों ने बांधा समां
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त प्रावधान में काको में सूफी महोत्सव मनाया गया. सूफी संत हजरत बीबी कमाल के याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हजरत बीबी कमाल की दरगाह पर जिला पदाधिकारी रिची पांडे एवं स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव इत्यादि कई लोगों ने चादरपोशी कर अमन एवं शांति की दुआ मांगी. इस समारोह में स्थानीय कलाकार से लेकर बाहरी कलाकार भी कला प्रस्तुत करने के लिए आए थे. स्थानीय कम उम्र की कलाकार शिवानी भट्ट द्वारा गाने की प्रस्तुति कर लोगों को मन मोह लिया गया. उत्तर प्रदेश की कलाकार कविता सेठ द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति कर समा बांधा गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक एवं कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. यह कार्यक्रम देर रात तक चला, जहां कलाकारों द्वारा कई तरह की कला प्रस्तुति कर लोगों को जमकर झुमाया गया. जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम की सारी व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था किए गए, इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामबली यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और कई लोग मौजूद रहे.