जहानाबाद में सूफी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद में सूफी महोत्सव (Sufi Festival in Jehanabad) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, विधायक रामबली यादव, पर्यटन विभाग के निदेशक कमल कुंज और डीएम रिची पांडे ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सभी लोगों ने बीवी कमाल के दरगाह पर चादर पोशी की और राज्य के अमन-चैन, खुशहाली और आपसी सौहार्द वातावरण के लिए दुआ मांगी. वहीं, पर्यटन विभाग के निदेशक कमल कुंज ने कहा कि यह दरगाह बिहार के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धार्मिक सौभाग्य का केंद्र है. उन्होंने कहा कि बीवी कमाल सूफी संत महिला थी, जो अलौकिक दिव्य विद्या के लिए विख्यात थी. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार से लेकर बाहर के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.