दरभंगाः ऑटो चालक का बेटा बना आर्मी ऑफिसर, पंजाब रेजिमेंट में मिला लेफ्टिनेंट का पद - मिलिट्री एकेडमी
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः कहते हैं कि अगर दिल में लगन और मेहनत करने का जुनून हो तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है. मिथिला की माटी में तो ये खास गुण है कि यहां से निकल कर कई क्षेत्रों में लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसा ही एक कमाल एक ऑटो चालक के बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर कर दिखाया है.जिले के सुदूर कुशेश्वर स्थान के बेरि गांव के ऑटो चालक गणेश पाठक के बेटे पुरुषोत्तम पाठक ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने देहरादून की मिलिट्री एकेडमी में शनिवार को आयोजित परेड के बाद पंजाब रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया. ये खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. पुरुषोत्तम के पिता ऑटो चलाते हैं और मां गृहिणी हैं. एक बेहद साधारण परिवार और सुदूर देहात के परिवेश में कमतर संसाधनों के बीच पुरुषोत्तम की प्रारंभिक शिक्षा हुई.