Buxar News: शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने SP और थानेदारों के साथ की मीटिंग, क्राइम कंट्रोल करने का दिया निर्देश

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 12:08 PM IST

बक्सर: शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा अचानक बक्सर पहुंचे. डीआईजी के आने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए खड़े जवान से लेकर थाना के पुलिस कर्मी एक्शन में आ गए. कोई फाइल से धूल हटाते दिखा तो कोई वाहन जांच करते. बक्सर पुलिस की बदले मिजाज को देख लोग आसानी से समझ गए कि पुलिस का कोई वरीय अधिकारी का आगमन होने वाला है. डीआईजी ने एसपी से लेकर थानेदारों के साथ बैठक की. साथ ही क्राइम कंट्रोल से जुड़े बिंदुओं पर बातचीत की. लापरवाह थाना प्रभारियों को बैठक में ही फटकार लगाते हुए क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया और इलाके में पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईजी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दिया हूं. पेट्रोलिंग से लेकर अन्य जो कारगर कदम है, वह क्राइम कंट्रोल के लिए उठाये. बक्सर पुलिस लगभग 70% अपराधिक घटनाओं से पर्दा उठाकर बेहतर काम किया है लेकिन अपराध हो ही नहीं, इस दिशा में काम करने की जरूरत है. गौरतलब है कि बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सजग है. किसी भी स्तर पर चूक न हो इसको लेकर वरीय अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.