Amit Shah Sasaram Visit Canceled: 'कानून-व्यवस्था पर जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते CM, सासाराम में स्थिति गंभीर'- BJP - अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम पलटी मार नेता हैं. वह हमेशा अपनी बातों से पलटी मारते रहते हैं. जब उन्होंने देखा कि सुरक्षा कारणों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द किया गया तो फिर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. सच्चाई यही है कि सासाराम में जो हालात है, उसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जिम्मेदार है. सीएम को अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए, क्योंकि वो ही राज्य के गृह मंत्री भी हैं. राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजभवन को हमने बिहार की स्थिति से अवगत करवा दिया है कि किस तरह की स्थिति सासाराम में हुई है. अभी भी पुलिस माइक से अनाउंस करते नजर आ रही है कि धारा 144 लागू है. ऐसे हालात में हमलोग कैसे कार्यक्रम करते. राजभवन से हमलोगों को आश्वासन मिला है कि इस हालात को लेकर केंद्र सरकार को जानकारी दी जाएगी.