Bihar BJP Meeting: सम्राट चौधरी ने कहा- 'हमें टेंट में लाने वाले खुद टेंट में आएंगे' - बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के लिए सियासत शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के लिए सियासत शुरू हो गई है. बिहार सरकार के फैसले को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. राजधानी पटना में उर्जा ऑडिटोरियम को आवंटन के बाद रद्द किए जाने से बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक विवादों में आ गया है. क्योंकि प्रशासन की ओर से चार दिनों पहले उर्जा ऑडिटोरियम के आवेदन को रद्द कर दिया गया था. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम शुरू होने से ठीक एक दिन पहले शाम में प्रशासन की ओर से सूचना मिली है कि उर्जा ऑडिटोरियम का आवेदन रद्द कर दिया गया है. उसके बाद हमलोगों को मीटिंग स्थल में बदलाव करने के बाद टेंट में कार्यक्रम करना पड़ा. सम्राट चौधरी ने बैठक में कहा कि सरकार ने दुर्भावना से प्रेरित होकर बैठक के लिए आवंटित ऊर्जा ऑडिटोरियम को रद्द कर दिया है. इस तरह से हमलोगों को टेंट में लाकर रख दिया. उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम को भी 400 सालों तक टेंट में रखा गया था. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर निर्माण का काम चल रहा है. बिहार में भी बीजेपी अपने संसाधनों से कार्यालय का निर्माण करेगी. वहीं पूरे बिहार की बड़ी बैठकों का आयोजन होगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.