Sawan 2023: पटना सिटी में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Rudrabhishek on first Monday of Sawan

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 10, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 1:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सावन के पहले सोमवारी के मौके पर गंगा समन्वय समिति की ओर से कंगनघाट गंगा के जलधाराओं में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. जहां काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. भगवान शिव के जटा से मां गंगा का उद्गम और उसी गंगा के जल धाराओं में भगवान शिव का गंगाजल और दूध से रुद्राभिषेक किया जा रहा है. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में शिव भक्तों का गंगा घाट पहुंचे हुए  हैं. जहां सभी रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना करते हुए मनोवांछित फल की कामना की और कहा कि यह मनोरम दृश्य देखकर हमारा आत्मा पवित्र और मन तृप्त हो गया. भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक और दूध से दूध अभिषेक के साथ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. शिवलिंग के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है. ये महीना भगवान भोलेनाथ को काफी लोकप्रिय है. सावन के महीने में भी सोमवारी का काफी महत्व होता है. भगवान भोलेनाथ के भक्त बेसब्री से इस पावन दिन का इंतजार करते हैं और सोमवारी के दिन उपवास रखकर भगवान की पूजा करते हैं.

Last Updated : Jul 10, 2023, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.