Bihar Budget Session: शिक्षकों नौकरी की मांग करते हैं तो लाठियां चलाई जाती है.. विधान परिषद में हंगामा - शिक्षकों नौकरी की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधान परिषद में आज बीजेपी के सदस्यों ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि बिहार में लाखों ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी हैं जो नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उन्हें नियुक्त नहीं कर रही है. अगर वह आंदोलन करते हैं तो सड़क पर सरकार उन्हें लाठियां मारती है जो कि सही नहीं है. निश्चित तौर पर वैसे शिक्षक जो एसटीईटी या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें जल्द से जल्द बहाल करना चाहिए. बीजेपी के विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री शिक्षा को लेकर कुछ नहीं कहते हैं सिर्फ रामचरितमानस पर बात करते हैं. जब शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर नौकरी मांगते हैं जो सरकार उनपर लाठियां चलाती है. शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग हम सदन में लगातार उठा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को सुन नहीं रही है. महिला शिक्षक के अवकाश को लेकर भी कोई गाइडलाइन सरकार ने नहीं तय किया है. महिला शिक्षकों के अवकाश को लेकर सरकार को सोचना चाहिए. जिस तरह का अवकाश उन्हें दिया जा रहा है, उससे उन्हें काम करने में काफी दिक्कत हो रही है.