पटना में घर की छतों पर उगाई जा रहीं सब्जियां, कृषि विभाग की मुहिम लाई रंग - Rooftop gardening scheme
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में जमीन खाली ना होने के कारण लोग टेरेस फार्मिंग की ओर आकृष्ट हो रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाया जाय. घरों की छतों पर बागवानी करने की योजना अब मूर्त रुप लेती जा रही है.