Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का CM नीतीश पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री का PM बनने का सपना कभी नहीं होगा पूरा - सम्राट अशोक की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से आगामी 28 मार्च को पटना के बापू सभागार में सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (RLJD Chief Upendra Kushwaha) ने कहा कि हमने बिहार की यात्रा की है. इस दौरान कई जिलों में हमने अपने कार्यकर्ताओं से मिलने का काम किया है. शुरू में हमें लगा कि हमने जनता दल यूनाइटेड पार्टी छोड़ी तो वह गलती की है, लेकिन जिस तरह से आम जनों का प्यार हमें इस यात्रा के दौरान मिला है, उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जो जनता है, वह पूरी तरह से नीतीश कुमार से नाराज है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, उससे कहीं न कहीं आमजन भी पूरी तरह से नाराज है. हमारा मानना है कि इससे जदयू को भारी घाटा हुआ है और एक तरह से पार्टी का जनाजा निकल गया है. कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले थे, वह कभी पूरा नहीं हो सकता है.