बीपीएससी घोटाले में DSP निकला करोड़ों का मालिक, RJD ने की अन्य आरोपियों की संपत्ति जांच की मांग - डीएसपी रंजीत रजक को जेल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बीते दिनों हुए बीपीएससी घोटाले ने बिहार सरकार की जमकर फजीहत कराई. घोटाले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी रंजीत रजक को जेल भेजा है. 4 साल में ही रंजीत रजक अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. अब विपक्ष की ओर से अन्य संलिप्त अधिकारियों की संपत्ति की जांच की मांग उठने लगी है. राजद ने सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में कई सफेदपोश संलिप्त है और जो भी इस मामले में दोषी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाए. वहीं, इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा है कि सरकार ना किसी को फंसती है ना किसी को बचाती है. बीपीएससी घोटाला मामले में जो कोई भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति भी जरूरत पड़ी तो जब्त की जाएगी.