Patna News: SSP ने देर रात की समीक्षा बैठक, बढ़ते अपराध को रोकने पर जोर - पटना में वरीय पुलिस अधीक्षक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना के एसएसपी ने देर रात तक सभी अधिकारियों के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए बैठक की और कई निर्देश दिए. बता दें कि राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एसएसपी के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है. थाना प्रभारी सहित तमाम उपाधीक्षक एवं आरक्षी अधीक्षक को निर्देश भी दिए जाते हैं. उसी कड़ी में एसएसपी राजीव मिश्रा के द्वारा बढ़ते क्राइम पर मीटिंग की गई, जो कि देर रात तक चली. सभी थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक और आरक्षी अधीक्षकों को कई निर्देश भी दिए गए. वहीं लंबित कांडो की समीक्षा की गई. मौजूद केश के निष्पादन के लिए भी एसएसपी ने निर्देश दिए हैं. वहीं अलग-अलग पारामीटर पर सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठकर समीक्षा की गई. चोरी के केस मामले में अच्छा रिस्पॉन्स रहा है, लूट के मामलों में भी ये ठीक है लेकिन मर्डर के मामले में ये ठीक नहीं है. कुछ मामले में थानों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा है. संबंधित थानाध्यक्ष के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई है और उससे रिपोर्ट मांगी गई है.