Sitamarhi News: 242 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, PM ने किया शुभारंभ
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद सुनील कुमार पिंटू बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सहित भाजपा के विधायक और नेता मौजूद रहे. अमृत भारत महोत्सव के तहत सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का 242 करोड़ की लागत से कायाकल्प सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा. मौके पर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है इससे जिले के लोगों को यहां रोजगार मिलेगा. वहीं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का कार्य कल भी होगा और यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है. मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास के रेलवे स्टेशन की तरह बनने जा रहा है. इससे जहां जिले के लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं माता सीता की जन्म भूमि को देखने भी लोग पहले की अपेक्षा अधिक देश विदेश से आएंगे. सभापति ने कहा के अब अन्य जनों से लोग सीधे रेलवे के जरिए माता सीता के दर्शन को आएंगे 242 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. सभापति ने कहा इससे माता सीता की जन्मभूमि में दर्शन को आने वाले लोगो को रेलवे के द्वारा बेहतर सुविधा भी मिल पाएगी. मौके पर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही शिलान्यास के बाद सीतामढ़ी स्टेशन के कायाकल्प को लेकर काम शुरू हो जाएगा.