Bihar Day 2023: लखीसराय में बिहार दिवस पर कार्यक्रम, विकास और कृषि मेला का शुभारंभ - लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसराय: आज बिहार दिवस (Bihar Day 2023) है. इसको लेकर लखीसराय में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. आज सुबह दौड़ प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, कृषि मेला और विकास मेला, मेंहदी, रंगोली और पेंटिग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 7.15 में दौड़, 7.30 बजे प्रभात फेरी होगी, जो आरलाल काॅलेज से निकलकर गांधी मैदान तक जाएगा. 11 बजे विकास मेला और कृषि मेले का शुभारंभ होगा. दोपहर 3.30 से शाम 5.30 तक सरकारी और निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति होगी. वहीं शाम 6 बजे समाहरणालय प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ जिले के एवं बाहरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति होगी, जो कि 9 बजे रात तक चलेगी. इन कार्यक्रम के बाद प्रस्तुति और बिहार दिवस में लिए कर्मियों के योगदान पर 9 बजे से 9.45 मिनट तक जेपी सेनानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाना है.