Prashant Kishor: 'मौजूदा समय में मेरी सोच नई व्यवस्था बनाने की है, लिहाजा गठबंधन का कोई सवाल नहीं'
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: जन सुराज अभियान पर निकले प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि आने समय में वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. सारण जिले के मढ़ौरा में मीडिया संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उनकी पूरी सोच नई व्यवस्था बनाने की है. इसमें गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता है. इस पूरी नई व्यवस्था बनाने में या तो आप अर्श पर हैं या फिर फर्श पर हैं. अगर इस पूरी परिकल्पना से लोग जुड़ेंगे और बिहार के लोगों को ये समझ आएगा तो चुनाव में इतनी सीट जीतेंगे कि गिनना मुश्किल हो जाएगा. पीके ने कहा कि बिहार के लोगों को अगर जन सुराज समझ नहीं आया तो चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए गठबंधन का कोई सवाल नहीं बनता है. इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढे-लिखे मुख्यमंत्री के रहते हुए बिहार में पिछले 5 से 7 सालों मे शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना, उनके शासन काल का सबसे काला अध्याय है. उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबसे बड़ा कारण है स्कूल, शिक्षक और बच्चों के समायोजन का न हो पाना.