'नेताओं के मन से चुनाव हारने का डर खत्म, इसलिए बिहार की है ये दुर्दशा'- PK - Prashant Kishor attacked BJP
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के 29वें दिन लौरिया प्रखंड के गबनाहा में एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आधे लोग भाजपा के डर से लालू को वोट दे रहे हैं, आधे लोग लालू के डर से भाजपा को. दोनों को फ्री का वोट लेने की आदत पड़ गई है. उन्हें पता है कि जब चुनाव आएगा तो जाति-धर्म की बात कर के वोट ले लेंगे. आप जब शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, सड़क के लिए वोट देंगे, तब जाकर विकास होगा. हमको दल बना कर नेता नहीं बनना है, हमें अच्छी राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करनी है.