मोक्ष धाम गयाजी में मनाई गई पितृ दिवाली. पिंडदानियों ने कहा अनोखा है यह तीर्थ स्थान - गयाजी में मनाई गई पितृ दिवाली
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के गया में पितृपक्ष मेला चल रहा है. 9 सितंबर से शुरू हुए पितृपक्ष मेला में त्रयोदशी तिथि को देव दीपावली मनाने की परंपरा है. अपने पितरों के मोक्ष के निमित्त देश-विदेश से गयाजी पहुंचे तीर्थयात्रियों ने अपने पितरों की स्मृति में विष्णुपद, देवघाट और फल्गु में दीये जलाये. साथ ही उनके निमित दिए जलाकर फल्गु नदी में प्रवाहित किया. वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर देव दीपावली देवघाट पर मनाया. देखें वीडियो.