Mann Ki Baat: '1000 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने सुना मन की बात का 100वां एपिसोड'- MLA अवधेश सिंह - वैशाली न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: बिहार के वैशाली में पीएम मोदी के मन की बात को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखने को मिला. मन की बात के सौवें एपिसोड में लोगो ने पूरे धैर्य से पीएम मोदी के मन की बात सुनी और कार्यक्रम की समाप्ति पर ताली बजाकर स्वागत किया है. हाजीपुर में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने सदर थाना क्षेत्र के अवतारनगर में समर्थकों के साथ मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम समाप्ति के बाद कहा कि पूरे जिले में बड़े पैमाने पर मन की बात का आयोजन हुआ. हाजीपुर में 118 जगह को इस कार्यक्रम के लिए चिन्हित किया गया था. जबकि 137 जगहों पर यह कार्यक्रम आज चलाया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात में कोई राजनीतिक पार्टी की बात नहीं की जाती है. इस दौरान पूरे देशहित से लेकर सामाजिक हित से देश कैसे आगे बढ़े, इसके लिए चर्चा की जाती है. उनकी बात से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. हाजीपुर के लोगों ने भी आदरणीय प्रधानमंत्री की बातों को सुना है. पूरे जिला में 1056 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री ने संस्कृति और शिक्षा की बात की. देश को मन की बात से जोड़ने का शुरुआत हुआ है. इस कार्यक्रम से कई लोगों के साथ ही हमलोगों को भी काफी हद तक फायदा होगा.