गजब है पढ़ाई का मॉडल, बिहार के इस गांव ने पेश की मिसाल, हर घर से निकलते हैं IITians

By

Published : Apr 20, 2022, 8:21 PM IST

thumbnail
बिहार के गया जिले के मानपुर का पटवाटोली गांव. यहां की हर घर और हर गली में पावरलूम का शोर इसे दूसरी जगह से अलग बनाता है. ये गांव कभी बुनकरी के काम के लिए जाना जाता था. लेकिन गांव के लड़के कुछ सालों से कमाल कर रहे हैं. बुनकरों के इस गांव से हर साल दर्जनों छात्र आईआईटी और एनआईटी के लिए चुने जाते हैं. इस कोशिश को आगे बढ़ाया है 'वृक्ष' नाम की संस्था ने.. यहां निशुल्क लाइब्रेरी बनी है. ऐसी लाइब्रेरी जो किताबों की संख्‍या के लिए नहीं बल्कि अपने मिशन के लिहाज से अनूठी है. पटवाटोली 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस' (Patwatoli village of IITians) के रूप में पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है. खुद सफल हुए छात्र अब नई पौध तैयार कर रहे हैं. देश और विदेश में जॉब कर रहे पटवाटोली से निकले आईआईटीयन यहां क्लास लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.