अग्निपथ के विरोध में जाप प्रमुख पप्पू यादव पहुंचे डाकबंगला चौराहा, घंटों किया जाम - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के पटना में केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये नये स्कीम अग्निपथ के विरोध में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव डाकबंगला चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को एकजुट हुए. पटना के डाकबंगला चौराहे को घंटों जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये अग्निपथ के विरोध में आने वाले दिनों में जरूरत पड़ी तो जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता 23 जून को बिहार बंद बुलाऐंगे. वहीं दूसरी ओर पटना के डाकबंगला चौराहे पर जुटे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर पर चढ़कर और हाथों में जन अधिकार पार्टी के झंडा, बैनर और केंद्र सरकार विरोधी तख्तियां लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया है. डाकबंगला चौराहे को जाम कर स्कीम अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के छात्र कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भी वहां से हटाकर यातायात सामान्य किया है. पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में छात्रों ने कई कोचिंग संस्थाओं के साथ साथ सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. देखें वीडियो...