Matric Toppers को बिहार सरकार का तोहफा, फ्री में कराई जाएगी इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं - Bihar Board President Anand Kishore
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मैट्रिक परीक्षा के टॉपर छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने की पहल आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि जून महीने के प्रथम सप्ताह में ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और मार्क्स के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार बोर्ड को निर्देश दिया गया था कि बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण मेधावी मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग की व्यवस्था की जाए. आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड के टॉपर्स के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत पटना के 2 विद्यालयों, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय और पटना कॉलेजिएट विद्यालय का चयन किया जा रहा है. बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में बालिकाओं के लिए निशुल्क आवासन और कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी जबकि पटना कॉलेजिएट में छात्रों के लिए निशुल्क आवासन और कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी. प्राप्त आवेदनों में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप छात्र-छात्राओं का चयन होगा. लगभग 160 से 200 की संख्या में सीटें होंगी जिसमें 80 से 100 की संख्या में छात्रों के लिए सीटें होंगी और इतनी ही संख्या में छात्राओं के लिए सीटें होंगी. रहना खाना सब निशुल्क होगा.