Gaya News: 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के सहबाजपुर गांव में रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल लोग गाजे-बाजे और ऊंट-घोड़े के साथ चल रहे थे. साथ ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में भगवान शिव का नारा लगाते हुए चल रहे थे. इस मौके पर रुद्र महायज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सहबाजपुर गांव में 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ शिव प्राण प्रतिष्ठा सह देवी मंदिर जीर्णोद्धार का कार्यक्रम रखा गया है. गांव में भगवान शिव का भव्य मंदिर बनाया गया है. इसके प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर आज कंचनपुर गांव स्थित काली मंदिर के समीप स्थित सरोवर से गंगाजल लेकर महिला-पुरुष सहबाजपुर गांव पहुंचे हैं. जहां यज्ञ मंडप के चारों तरफ परिक्रमा की गई है. उन्होंने कहा कि गांव में पहले से बने देवी मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया गया है. यह महायज्ञ में 9 दिनों तक चलेगा. जिसमें प्रवचन करने के लिए अयोध्या बनारस व मध्य प्रदेश से कई प्रवचनकर्ता आए हैं. जिनके द्वारा संध्या में भजन-कीर्तन किया जाएगा. वहीं प्राची देवी के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम रखा गया है.