Masaurhi News: धनरुआ में NDRF की टीम ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण, प्राकृतिक आपदा से बचाव के सिखाये गुर - मसौढ़ी में एनडीआरएफ की टीम दिया प्रशिक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरूआ में एनडीआरएफ की टीम ने प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बचाव के गुर बतलाए और डेमो देकर उन्हें प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया, इसके अलावा सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति, प्रमुख उपप्रमुख एवं स्थानीय लोग शामिल रहे. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अंकुश ने कहा कि आपदाएं कभी भी बता कर नहीं आती है, लेकिन जब आती है तो लोगों को जान बचाना मुश्किल पड़ता है. टीम ने बाढ़, भूकंप, सुनामी और आगजनी जैसी आपदाओं से बचने का उपाय बताए. एनडीआरएफ की टीम ने प्राकृतिक आपदाओं व मानवकृत आपदा से बचने के लिए लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया. वहीं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता के बीच डेमो दिखाकर आपदा के बचाव के गुर बताए, डेमो के दौरान बाढ़ का पानी निकालने का तरीका बताया गया. भूकंप से गिरे मकान में दबे लोगों को निकालने व प्राथमिक उपचार देने की विधि समझाएं. साथ ही मरीज को कंबल से सट्रेचर बनाने की विधि बताई. इसके अलावा मानव आपदा से बचाव के लिए प्रकृति से सावधानियां एवं बचाव के कई तरह के गुर बतलाये. टीम ने कहा कि लोगों को आपदा के समय धैर्य रखना बेहद जरूरी होता है. देखें वीडियो..