Nagar Parishad Masaurahi : पूर्वी और पश्चिमी बस पड़ाव की हुई सैरात, सब्जी मंडी की नीलामी में लगी अड़चन - ईटीवी भारत बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र (nagar parishad masaurahi) के नौबतपुर पाली मोड बस पड़ाव की सैरात बंदोबस्ती 9 लाख 13 हजार में नीलामी की गई है. पूर्वी बस स्टैंड की सैरात 10 लाख 61 हजार 500 में की गई. सब्जी मंडी का सैरात नहीं हो पाया. बताया गया कि उच्चतम राशि 25 लाख 51 हजार थी जिस वजह से कई लोग सैरात बंदोबस्त में शामिल नहीं हो पाया. हालांकि नगर परिषद द्वारा 3 दिनों की सैरात बंदोबस्ती की तिथि तय की गई है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा है कि सब्जी मंडी की सैरात को लेकर 2 दिन और वक्त दिया गया है. पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी में इस बार महज पिछले साल के अलावा इस बार थोड़ा बहुत ही बढ़ पाया है. पिछले बार 10 लाख 58 हजार 550 की राशि थी इस बार 10 लाख 61 हजार 500 हो पाई है. महज एक राउंड में ही सैरात की नीलामी हो गई.