आप भी धोखा खा जाएंगे बिहार के इस 'विराट कोहली' को देखकर - विराट कोहली का हमशक्ल मुशर्रफ आजम
🎬 Watch Now: Feature Video
'बिहार के विराट कोहली' से जब आप मिलेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हां, लोग मुशर्रफ को कॉपी ऑफ विराट कोहली कहते हैं. इनका कद-काठी से लेकर दाढ़ी व हेयर स्टाइल तक बिल्कुल विराट कोहली की तरह है. विराट के हमशक्ल होने के कारण ये सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हें फेसबुक पर ढेर सारे कमेंट रोज आ रहे हैं. मुशर्रफ कहते हैं कि जब भी वे फेसबुक पर तस्वीर और वीडियो को साझा करते है तो लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करते थे. मुशर्रफ कहते हैं कि वे विराट कोहली की नकल तो नहीं करते हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व पसंद है.