Bihar Politics: 'पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया' - दीपांकर भट्टाचार्य - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2023, 5:37 PM IST
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में भाकपा माले पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे. इस मौके पर काफी संख्या में माले के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का संविधान खतरे में है, जिसे भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार के 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाई जा रही है. जिसको लेकर सभी विपक्ष पार्टियों के द्वारा इंडिया गठबंधन बनाया गया है, जिसका दो बैठक हो चुकी है. अगली बैठक बहुत जल्द होने वाली है. मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया है. महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. पूरे देश में नफरत दंगे फसाद हो रहे हैं. इन सब के पीछे मोदी सरकार का ही हाथ है.