Gopalganj News: गोपालगंज में भगवान परशुराम की मनाई गई धूम धाम से जयंती, हजारों ब्राह्मण हुए शामिल - गया में भगवान परशुराम की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: जिला मुख्यालय गोपालगंज के अंबेडकर भवन में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वही अंबेडकर भवन में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सभाओं में भगवान परशुराम का गुणगान किया गया. ब्राह्माणों ने भगवान परशुराम का विधिवत पूजा अर्चन कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की. दरअसल भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था. इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण भगवान परशुराम की शक्ति की क्षति नहीं होती थी. परशुराम जयंती की शुरुआत शंखनाद से की गई. पंडित उदय मिश्रा ने शंखनाद किया. वहीं बनारस से आए अचार्य ने मंगलाचरण व स्वस्तिवाचन किया. कार्यक्रम में भगवान परशुराम के जीवन पर चर्चा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे. महर्षि वेदव्यास, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में उनकी गिनती होती है, जिन्हें कलयुग तक अमर माना जाता है. भगवान परशुराम के बचपन का नाम राम भी माना जाता है. वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के लिए काम करना चाहिए. भगवान परशुराम के पद चिह्नों में चलते हुए मांस-मदिरा व नशा से कोसों दूर रहें. समाज के लोगों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति गरीबों की मदद करे.