Chaitra Navratri 2023: 110 सालों बाद बना अमृत महासंयोग, 4 ग्रहों में दिखेगा परिवर्तन.. मंदिरों में भक्तों की भीड़ - चैत्र नवरात्र 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो रही है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मसौढ़ी के विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना की जा रही है और कहा जा रहा है कि कलश में भगवान विष्णु का वास होता है. इस बार मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा 9 दिनों तक होगी और कहा जा रहा है कि 110 साल बाद यह महा संजोग अमृत संजीव के रूप में देखा जा रहा है. इस बार मां का आगमन नौका पर हो रहा है और गमन हाथी पर हो रहा है. पंडिचों का कहना है कि यह पूरे पृथ्वी वासियों के लिए सुख-समृद्धि का संजोग है और आज के ही दिन भगवान ब्रह्मा ने पृथ्वी की रचना की थी. इसलिए आज के दिन को लोग हिंदी नववर्ष रूप में भी मनाते हैं. चैत्र नवरात्र के पहले दिन का अनुष्ठान काफी धूम-धाम से शुरू हो गया है. जगह-जगह कलश यात्रा की जा रही है और कहा जाता है कि आज चार ग्रहों में परिवर्तन दिखेगा.