पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो - जे पी नड्डा पहुंचे पटना एयरपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : भाजपा के संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित दर्जनों भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे हाई कोर्ट के पास अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. जहां से वह रोड शो करते हुए जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक जाएंगे. जेपी गोलंबर पर रोड शो खत्म करने के बाद जेपी नड्डा आज मौर्या होटल में भाजपा द्वारा आयोजित ग्राम संसद कार्यक्रम में भाग लेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने ज्ञान भवन जाएंगे. जहां सबसे पहले वह प्रदर्शनी देखेंगे. उसके बाद 4:00 बजे से संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेंगे.