Munger News: जमालपुर काली पहाड़ी का जलप्रपात लोगों को कर रहा आकर्षित, शहरवासियों के लिए बना सेल्फी प्वाइंट.. देखें VIDEO - Jamalpur Kali Pahari waterfall

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 10, 2023, 8:19 AM IST

मुंगेर: खुशमिजाज मौसम में प्रकृति की गोद काली पहाड़ी से नीचे गिरता झरना (जलप्रपात) जमालपुरवासियों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है. बुधवार को अचानक शुरू हुई जलप्रपात की सूचना मिलते ही शहरवासियों की भीड़ पहाड़ी की तराई में उमड़ने लगी. सुबह से शाम तक लोग झरना के पानी में नहाते और सेल्फी लेते नजर आए. झरना की एक झलक पाने के लिए बूढ़े, बच्चे, महिलाएं सहित नौजवान व्याकुल दिखे. वहीं काली पहाड़ी से गिरने वाली झरना की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे-जैसे लोगों को झरने के बारे में पता चल रहा है, वैसे-वैसे युवा झरना को देखने और नहाने पहुंच रहे हैं. इस कारण ऑटो और ई रिक्शा चालकों की आमदनी भी बढ़ गई है. पहाड़ी झरना के कारण बड़ी संख्या में मुंगेर सहित आस-पास के लोग जमालपुर पहुंचने लगे हैं. इधर, कुछ युवक झरना की शिखर पर चढ़कर स्नान किया. हालांकि, यह काम जोखिम भरा था. बावजूद इसके लोगों ने पत्थरों की चट्टानों पर खड़ा होकर सेल्फी ली. काली पहाड़ी झरना परिसर में शहरवासियों की भीड़ जुटने की सूचना पर ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष वियज कुमार यादवेंदू अपने जवानों के साथ पहुंचे और मनचले युवकों को डांट फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि झरना देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ने लगी है. दिनभर लोग झरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. चूंकि झरना तक पहुंचने के लिए जंगल के रास्ते से जाना होता है और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखना पड़ रहा है. ताकि, किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. गौरतलब है कि दो वर्ष बाद एक बार फिर से काली पहाड़ी पर झरना शुरू हुआ है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.