Holi 2023: हाजीपुर में गीत संगीत से भरपूर होली मिलन समारोह, गायकों ने मोह लिया दर्शकों का दिल - हाजीपुर में गीत संगीत से भरपूर होली मिलन समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17920646-thumbnail-4x3-vaishali.jpg)
वैशालीः बिहार के हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. गांधी आश्रम स्थित जगदीश चंद्र माथुर सभागार में व्यवसायियों और समाजसेवियों ने मिलकर होली कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन कृष्णा सोनी व अखोरी चंद्रशेखर आदि ने किया. जहां गीत संगीत की भव्य प्रस्तुति दी गई. समारोह में मौजूद लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया. इस दौरान जमकर गुलाल उड़ाए गए. कार्यक्रम में रिंकी मेहता ने अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया. उनके साथ ही कृष्णा सोनी सहित कई लोगों ने भी अपनी गायकी से मंच की शोभा बधाई. इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में आए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.