Corona Test in Bihar: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में आई तेजी, यात्रियों को रोक कर स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं टेस्ट - पटना एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. आज स्वास्थ्य विभाग की दो टीम एयरपोर्ट पर तैनात की गई है और जो भी यात्री पटना एयरपोर्ट पर आ रहे है सभी को रोक कर जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट के अंदर भी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है जो आने वाले यात्रियों पर नजर रख रहे हैं और जांच भी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन भी एयरपोर्ट पर भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं बने इसको लेकर मुस्तैदी से काम कर रही है. दुबई से आए मोहम्मद शाहनवाज आलम का कहना है कि आज पटना आए है और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करवाया है. सभी को कोविड टेस्ट करवाना चाहिए. हमलोग घर जा रहे है जरूरी है पहले जांच करवा ले यही सोच कर जांच करवा रहे हैं. वहीं आबुधावी से आए छपरा के रहने वाले संजय कुमार राम ने कहा कि आज पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करवाया है. जरूरी है जांच करवाना परिवार के साथ अब रहना है. ऐसे हालात में हमलोग बाहर से आए है जांच की जरूरत है.