Ganga Aarti in Chapra: गंगा-सोन और सरयू के संगम पर भव्य गंगा आरती, चिरांद बंगाली बाबा घाट पर उमड़ी भीड़ - Ganga Aarti in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: बिहार के छपरा में डोरीगंज स्थित बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती, गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह मनाया गया. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रमाशंकर राष्ट्रीय मंत्री, गंगा समग्र माननीय वीरेंद्र विमल, मंत्री बिहार झारखंड विश्व हिंदू परिषद अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ. जिसका उद्घाटन लक्ष्मण किलाधीश श्री श्री 1008 महंत मैथिली रमण शरण जी महाराज के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन चिरांद विकास परिषद गंगा समग्र द्वारा किया गया. चिरांद डोरीगंज स्थित बंगाली बाबा घाट पर इस भव्य महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें वाराणसी से आए बटूको ने गंगा आरती की. गंगा, सोन और सरयू नदी के संगम स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु और भक्त गण जुटे. यह कार्यक्रम देर रात 9 बजे के बाद शुरू हुआ और सारी रात चला. इस दौरान कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और गंगा भजन की प्रस्तुति स्थानीय बाल कलाकार रौनक रतन द्वारा प्रस्तुत किया गया.