'राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं..' ये क्या बोल गए पप्पू यादव - Bokaro news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में पूर्व सांसद सह जना अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने विवादित बयान (Former MP Pappu Yadav gave controversial statement) देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति में दोगले लोगों को जगह मिल रही है. यही कारण है कि चरित्रहीन राम रहीम और आसाराम बापू अच्छे हो गए हैं. उन्होंने बाबा रामदेव को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि कैसे अच्छा हो गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव पुरुलिया के पुंदाग स्थित आनंद मार्ग आश्रम में के धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेकर बोकारो पहुंचे थे. बोकारो सर्किट हाउस में पप्पू यादव ने कहा कि सुधारवादी लोग समाज को सुधार नहीं पाए. क्योंकि वे लोग संत बन गए. उन्होंने कहा कि कीचड़ में घुसकर सफाई नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मजदूर, मध्यमवर्गीय लोग, गरीब, महिलाएं और किसान अच्छे हैं. लेकिन राजनीति में हम सभी लोग दलाल हो चुके हैं. उन्होंने स्थानीय नीति और 1932 के खतियान पर मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि आदिवासियों की भागीदारी तय करें.