Ram Navami 2023: इंडो-नेपाल बॉर्डर के अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती इलाके में फ्लैग मार्च, एसपी भी सड़क पर उतरे - रामनवमी पर इंडो नेपाल बॉर्डर पर फ्लैग मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी: बिहार के इंडो नेपाल बॉर्डर पर जयनगर में रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस बल एवं एसएसबी के सहयोग से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने खुद भी मार्च में सहभागिता दी. जयनगर में रामनवमी पर्व के अवसर पर बजरंग अखाड़ा के तत्वाधान में शोभा यात्रा और झांकी निकाली जाएगी. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल शहरी क्षेत्र के शहीद चौक से मेन रोड होते हुए भेलवा चौक, वाटरवेज चौक, बलडिहा, पटना गद्दी चौक, स्टेशन चौक समेत अन्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर शांति तरीके से झांकी निकालने और उसमें शामिल होने की बाते कहीं. स्वयं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार इसका नेतृत्व भी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस मार्च में एसपी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी समेत जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार, डीसीएलआर सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ आमना वसी, सीओ सुधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रही.