Patna News:भारतमाला सड़क कोरिडोर में मुआवजे के लिए ग्रामीणों का विरोध, 'मुआवजा दिए बिना कैसे हो रहा काम'..
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: भारत माला सड़क कोरिडोर में कई जगहों पर मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है. धनरूआ थाना क्षेत्र में कई पंचायतों में सैकडों किसानों की जमीन इस कोरिडोर में जा रही है. इस बीच बिना मुआवजा दिए हुए कई किसानों के भूमि अधिग्रहित किए जा रहे हैं. इसके लिए अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. इसी मामले में आरजेडी विधायक रेखा देवी ने भी अधिकारियों से पूछा कि किस नियम कानून के तहत बिना मुआवजा दिए जमीन अधिग्रहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर किसानों को उचित मुआवजा दिए बिना कैसे काम हो रहा है. कुछ देर के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच नोंकझोक भी हुई थी. काफी देर के बाद मौके पर पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने विरोध को संभालते हुए लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि विशेष कैंप लगाकर सभी किसानों के जमीनों के दस्तावेज लेने के बाद उचित मुआवजा जरूर दिए जाएंगे. विधायक ने कहा कि भारतमाला सड़क कॉरिडोर के निर्माण कार्य का कोई भी किसान या जनप्रतिनिधि विरोध नहीं कर रहे हैं. किसानों के हित में उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. कई जगहों पर बिना मुआवजा दिए भूमि अधिग्रहण की जा रही है.