Patna News: सरकारी धान बीज खरीदने में नहीं किसानों की रुचि, खरीफ महाअभियान पर लगा ग्रहण - not interested in buying government paddy seeds
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/640-480-18812322-thumbnail-16x9-masurhi.jpg)
पटना: मसौढ़ी में किसान, सरकारी धान बीज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय में आया हुआ धान का बीज गोदाम में रखे रखे शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. बीते 4 जून को मसौढ़ी में पूरे तामझाम के साथ खरीफ अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके साथ ही सरकारी धान बीज के वितरण की शुरुआत कर दी गई थी, लेकिन तब से लेकर अभी तक धान का बीज का वितरण कार्य शुरू तो हुआ लेकिन किसान धान का बीज नहीं ले रहै हैं. दरअसल किसान मोटे धान की बजाय महीन धान अपने खेतों में लगाना चाहते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा मिलने वाली मोटी धान जिसमें राजेंद्र- 1 और बसोर धान का बीज है, उसे लेना नहीं चाह रहे हैं. बाजारों से किसान महीन धान खरीद रहे हैं. वहीं दूसरा कारण यह भी है कि इस बार सभी किसान सलाहकार और किसान कोऑर्डिनेटर हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में किसानों में जागरूकता का अभाव भी देखने को मिल रहा है. प्रखंड मुख्यालय के कृषि नोडल पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस बार धान के बीज लेने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जून के अंतिम महीने तक किसानों के बीच धान का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक महज 15 क्विंटल ही किसानों ने खरीदे हैं. अभी लक्ष्य के अनुरूप मसौढ़ी बहुत ही पीछे है.