Super-30 में 30 बच्चे ही क्यों? आनंद कुमार ने बताई ये वजह - कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
देखिए देश-विदेश में प्रसिद्ध संस्थान 'सुपर-30' के संस्थापक आनंद कुमार से विशेष बातचीत. यह बातचीत की ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा ने. आनंद के साथ यह बातचीत काफी रोचक रही, कभी वो इस बातचीत में काफी खुश नजर आए और अपने बचपन को याद करते दिखे, तो कभी वो अपना पसीना पोंछते भी नजर आए. 'सुपर-30' पर हाल ही में इसी नाम से फिल्म भी रीलीज हुई थी जिसमें आनंद कुमार की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई थी. आप भी इस रोचक इंटरव्यू को देखिए.
Last Updated : Jul 24, 2021, 4:43 PM IST