मसौढ़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान, SDM ने बच्चों को दिलाई शपथ - children took oath towards road safety in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी में सड़क सुरक्षा (Road Safety in Masaurhi) को लेकर इन दिनों जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में विभिन्न सरकारी विद्यालयों और विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अपनी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वे लोग नियमों का अनुपालन करेंगे. मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर एसडीएम ने यातायात के नियमों का पालन को लेकर लोगों को शपथ दिलाई. इस दौरान स्कूली बच्चों की रैली भी निकाली गई.