Katihar News: पछुआ हवा ने मचाया कोहराम, आगजनी की चपेट में आने से दर्जन भर घर जलकर राख - कटिहार में घरों में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: बिहार के कटिहार में आग की चपेट में आने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए हैं. आगजनी की इस घटना में करीब लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना क्षेत्रका है जहां केवाला इलाके में देर रात आगजनी की घटना में दर्जन भर घर जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी, इसका ठीक से कुछ पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि देर रात इलाके में जब लोग खाना बनाकर सो चुके थे. इसी दौरान किसी के घर का चूल्हा पूरी तरह बुझा नहीं था और इसी चूल्हे से निकली चिंगारी ने शोले की शक्ल ले ली जो आग में तब्दील हो गई. स्थानीय कन्हाई दास बताते हैं कि आग इतनी भयावह थी कि लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला. सभी कुछ जलकर खाक हो गया. घर में रखा अनाज, कपड़ा, मवेशियों के चारे भी खाक में तब्दील हो गए. आगजनी की इस घटना के घंटों गुजर जाने के बाबजूद पीड़ितों के बीच अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है.