Saran News: वैशाख की तेरस पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जलदान का विशेष महत्व - Saran News
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: बिहार के सारण बनियापुर के बेरूई में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पूजा अर्चना करती हैं. कई शिवालयों में भगवान शिव को खुश रखने के लिए धूप, दीप, भांग-धतूरे से पूजा पाठ किया जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार वैशाख मास को ब्रह्मा जी ने श्रेष्ठ बताया है. जैसे गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं माना गया. उसी तरह वैशाख मास के समान कोई महीना नहीं माना जाता. वैशाख के पावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने या गलंतिका बंधन करने का (जल से भरी हुई मटकी लटकाना) विशेष पुण्य है. कई शास्त्रों के अनुसार इस माह में प्याऊ लगाना, छायादार वृक्ष की रक्षा करना, पशु-पक्षियों के लिए चुग्गे की व्यवस्था करना, राहगीरों को जल पिलाना जैसे सत्कर्म मनुष्य के जीवन को समृद्धि के पथ पर लेकर जाते हैं. इसी कारण स्कंद पुराण के अनुसार इस माह में जल दान का सर्वाधिक महत्व बताया गया है. अर्थात अनेकों तीर्थ करने से जो फल प्राप्त होता है, वह केवल वैशाख मास में जलदान करने से प्राप्त हो जाता है.