मुजफ्फरपुर में सिलेंडर विस्फोट, आग के कारण 20 लाख की संपत्ति का नुकसान - मुजफ्फरपुर में आग से नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15105500-thumbnail-3x2-muz.jpg)
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर में अचानक आग लगने सिलेंडर विस्फोट हुआ है. वहीं, भीषण अगलगी में लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. दो घर पूरी से तरह जलकर राख हो गए हैं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब 20 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है. जिसमें 4 लाख के करीब कैश, जेवरात, बाइक, कपड़े, अनाज और बर्तन समेत अन्य सामान थे. दमकलकर्मी राजेश कुमार ने बताया कि सभी लोग बाहर बैठे हुए थे. बगल के घर मे श्राद्धकर्म का भोज था. इसी दौरान अचानक से घर में तेज विस्फोट हुआ और आग फैलने लगी.