Vande Bharat Express का ट्रायल रन, ट्रेन को देखने के लिए तारेगना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ - मसौढ़ी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार झारखंड की दूरी कम करने को लेकर केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल का सोमवार सुबह ट्रायल रन किया गया है. जिसे देखने के लिए हर स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या में हूजूम उमड़ पड़ा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से चलकर रांची की ओर रवाना हो चुकी है और हर स्टेशन पर इसे देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इसी कड़ी में मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के लिए पहला वंदे भारत ट्रेन आठ कोच वाला यह रेक दिया गया है. इसमें पटना और रांची के बीच चलने वाली बंदे भारत ट्रेन से सफर करने वाले लोगों का 5 घंटे का समय बचेगा. इस ट्रेन का परिचालन हफ्ते में 6 दिन होगा. यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए हटीया जाएगी.