'हर-हर महादेव' के जयकारे से गूंजा बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर, सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़ - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
आज सावन की पहली सोमवारी (first Monday of Sawan) है. इस मौके पर पटना के बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर (Baba Biteshwar Nath temple) में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि कोरोना काल के दो साल बीतने के बाद इस साल यहां अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा को जलाभिषेक करने के लिए अहले सुबह से ही लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. सावन के महीने में रुद्राभिषेक कराने का भी खास महत्व माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से भगवान शिव (Lord Shiv) की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. जीवन में खुशहाली आती है और आरोग्य का वरदान मिलता है.
Last Updated : Jul 18, 2022, 7:42 AM IST