Theft In Banka: घर के बाहर से ट्रैक्टर लेकर फरार हुए चोर, घटना CCTV में कैद - CCTV Video Of Theft In Banka
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 12:52 PM IST
बांका: बिहार के बांका में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. चोरों ने शुक्रवार की देर रात 2 बजे चतुर्वेदी आश्रम के पास से एक ट्रैक्टर चोरी की और फरार हो गए. चोरों की सारी करतूत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक भीखनपुर गांव निवासी वेंकेटेश कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह जब सुबह उठा तो घर के आगे खड़ा ट्रैक्टर गायब मिला. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देर रात दो चोर ट्रैक्टर के समीप देखा गया और थोड़ी देर बाद ही ट्रैक्टर एवं ट्राली लेकर अमरपुर बाजार की ओर लेकर चला गया. वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो अन्य चोर की तस्वीर कैद हुई है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. चर्चा है कि एक ट्रैक्टर चोर अमरपुर नगर पंचायत एवं दूसरा चोर कुशमाहा पंचायत का है. जबकि दो अन्य चोर का सीसीटीवी फुटेज में चेहरा साफ दिखाई नहीं देने से पहचान नहीं हो पाई है. अमरपुर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की सारी करतूत कैद है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.