Masaurhi News: शहादत दिवस पर CPM समर्थकों ने शहर में निकाला कैंडल मार्च, शहीदे आजम भगत सिंह को किया नमन - Martyrdom Day
🎬 Watch Now: Feature Video
शहादत दिवस (Martyrdom Day) के मौके पर आज पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी में सुबह से लेकर शाम तक कई जगह पर कार्यक्रम हुआ. देर शाम को सीपीएम समर्थकों ने हाथों में कैंडल लेकर मार्च करते नजर आए. पूरे शहर में नगर भ्रमण करते हुए शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें लाल सलाम के नारेबाजी से उन्हें संबोधन करते हुए कहा कि इस देश में बीजेपी जैसी साम्राज्यवाद को खत्म करना होगा. नेताओं ने कहा की बिजेपी ऐसी पार्टी है, जो लोगों को धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों के दिलों में जहर फैला रही है. पूरे देश की हवा इन दिनों खराब हो चुकी है. हालात अच्छे नहीं है. हर जिला शहर में एक भय का माहौल बनते जा रहा है. पूरे देश की संपत्ति को बीजेपी के लोग ने गिरवी रख दिया है. हर तरफ पूंजीवाद का बोलबाला है, ऐसे में साम्राज्यवाद को खत्म करने का संकल्प लेना होगा. साथ ही साथ आज तक केंद्र सरकार ने शहीद सबों को शहीद का दर्जा नहीं दिया है. केंद्र सरकार को इन तीनों स्वतंत्र सेनानियों को जो हंसते-हंसते अपनी पूरी जवानी में ही फांसी पर चढ गये थे, लेकिन आज तक इन स्वतंत्रता सेनानियों को शहीद का दर्जा नहीं दिया. भारत सरकार को आज के दिन सरकारी छुट्टी घोषित करने के अलावा उसे भारत रत्न देनी चाहिए. सीपीएम नेता प्रोफेसर सीपी मंडल ने कहा कि जब तक इस पूरे देश में साम्राज्यवाद खत्म नहीं होगा. तब तक गांव से लेकर शहर तक हर कोई कहीं न कहीं भय के माहौल में रहेगा. ऐसे में आज के दिन संकल्प लेना होगा, इस साम्राज्यवाद और पूंजीवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़नी होगी.