Bihar Politics: बोले कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज- 'राहुल गांधी के खिलाफ पूरी सरकारी मशीनरी लगी' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाह रवैए के कारण आज लोकतंत्र खतरे में है. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पूरी सरकारी मशीनरी काम कर रही है. कई सांसदों की मानें तो उनलोगों को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस के हर षडयंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसी भी राजनैतिक पार्टी को सड़कों पर प्रदर्शन नहीं करने दे रही है. इस तरीके से सरकार ने अघोषित आपातकाल ला दिया है. सरकार अपने पूंजीपति मित्र अडानी के महालूट पर जेपीसी जांच कराने की बजाय उसे बचाने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी का न्यू इंडिया का म्यूट तंत्र है.