नवादा में यूरिया खाद के लिए किसानों में मची होड़, सुबह से लाइन में खड़े हैं सैकड़ों ग्रामीण - Urea Fertilizer In Biscomaan
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा जिले में बिस्कोमान में यूरिया खाद (Urea Fertilizer In Biscomaan) लेने के लिए सुबह से ग्रामीण कतार में खड़े हैं, लेकिन बिस्कोमान अभी तक खुला नहीं है. रबी फसल का मौसम आ चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से हम लोग कतार में खड़े हैं, लेकिन यूरिया किसी को नहीं दिया जा रहा है और न ही खाद बांटने के लिए ऑफिस खुला है. देखें वीडियो.